पुलिस के दोनों शहीद जवानों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता दी

X
By - Nagendra Singh | IST
बैरां (भैरूलाल गुर्जर)। कोटड़ी व रायला में तस्करों से मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के दोनों जवानों के परिजनों को बनेड़ा प्रधान की ओर से शुक्रवार को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा गया। प्रधान के जनप्रतिनिधि ने चेक सौंपे।
Next Story