बंगलूरू में पटाखा गोदाम में लगी आग, 12 लोगों की जान गई

बंगलूरू में पटाखा गोदाम में लगी आग, 12 लोगों की जान गई
X

कर्नाटक में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बंगलूरू शहर में अनेकल तालुक के अट्टीबेले में शनिवार शाम 4.30 बजे एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग दुकान तक फैल गई। हादसे में 12 लोगों की मौत बताई जा रही है। दुकान मालिक समेत चार अन्य लागों के झुलसने की भी खबर है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनमें से एक की हालत गंभीर है, उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया हजानकारी के मुताबिक, पांच दमकल गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं और अंदर फंसे हुए कर्मचारियों की तलाश की जा रही है। आग अब नियंत्रण में है। आगामी दिवाली के मद्देनजर गोदाम में पटाखे एकत्रित किए गए थे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।


क्या है मामला?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब एक लॉरी से पटाखे उतारे जा रहे थे। हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही दमकलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बताया जा रहा है कि पटाखा गोदाम में करीब 20 कर्मचारी थे। हादसे के वक्त चार कर्माचारी जान बचाकर बाहर निकलने में कामयाब हुए।

Next Story