इमारत पर बिजली गिरने के बाद लगी आग

इमारत पर बिजली गिरने के बाद लगी आग
X

 मुंबई से सटे ठाणे और पालघर जिले के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से ठाणे में एक इमारत में आग लग गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि होने से पहले ही आग बुझा दी गई। मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दोनों जिलों में अगले तीन दिन गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे  के भिवंडी शहर के कलहेर क्षेत्र में दुर्गेश पार्क इलाके में आज सुबह पौने सात बजे के करीब एक इमारत की प्लास्टिक की छत पर आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आग से इमारत की प्लास्टिक की छत क्षतिग्रस्त हो गई।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। कहा जा रहा है कि इमारत पर बिजली गिरने के बाद आग लगी। घटना के बाद इमारत के निवासी सहम उठे।

हादसे में 1 की मौत

उधर, पालघर में बारिश के चलते कुछ सड़क हादसे हुए। मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गयी। पालघर जिला ग्रामीण नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि केलवे पुलिस की सीमा में हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई।

शाम में बिगड़ेगा मौसम!

मौसम विभाग (IMD Nowcast Warnings) ने दोपहर 3 बजे नाउकास्ट जारी किया। जिसके मुताबिक, अगले 1-2 घंटों के दौरान पालघर, ठाणे, पुणे, अहमदनगर, नासिक और जलगांव में अलग-अलग स्थानों पर गरज-बिजली और तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

Next Story