महाराष्ट्र में डेमू ट्रेन के 5 कोच में लगी आग, मची अफरातफरी
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के वालुंज के पास डेमू स्पेशल ट्रेन के कोच में भीषण आग लग गई। हादसा अहमदनगर और नारायणपुर स्टेशनों के बीच सोमवार दोपहर हुआ। अचानक डेमू ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है। 8 डिब्बों वाली डेमू ट्रेन के पांच डिब्बों में आग लग की खबर मिल रही है।
हादसे को लेकर सीपीआरओ मध्य रेलवे ने अपडेट जारी किया है, जिसके मुताबिक किसी के घायल होने या मौत की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि जैसे ही आग लगने की बात सामने आई, सभी यात्री ट्रेन से उतर गए। ऐसे में किसी भी तरह से जनहानि की खबर नहीं है। आग लगने के बाद जलते डिब्बों के अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं फंसा। रेलवे अधिकारियों द्वारा तुंरत अग्निशामकों को बुलाया गया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।