मोती नगर के फन सिनेमा में लगी आग, घटना के वक्त अंदर से थे 70 लोग; सभी को निकाला गया सुरक्षित

मोती नगर के फन सिनेमा में लगी आग, घटना के वक्त अंदर से थे 70 लोग; सभी को निकाला गया सुरक्षित
X

दिल्ली के मोती नगर इलाके में रविवार दोपहर को उपहार सिनेमा जैसा दर्दनाक हादसा होने से बच गया। मोती नगर स्थित फन सिनेमा के प्रोजेक्टर रूम में अचानक आग लग गई। आग से सिनेमा हॉल में तेजी से धुआं फैल गया और फिल्म देख रहे दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई। धुआं निकलते ही अलार्म बज गया। फन सिनेमा के कर्मचारियों ने आपातकालीन दरवाजे को खोलकर लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। 

 सूचना मिलते ही फन सिनेमा से चार सौ मीटर दूरी पर स्थित मोती नगर फायर स्टेशन से दमकलकर्मी ब्रांटो स्काई लिफ्ट लेकर मौके पर पहुंच गए। सिनेमा हॉल में काफी धुआं भर चुका था। दमकल कर्मियों ने दो टीम बनाकर फिल्म देख रहे 67 दर्शकों के साथ प्रोजेक्टर रूम में मौजूद तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबकि दमकल की दूसरी टीम ने 15 मिनट में प्रोजेक्टर रूम में लगी आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस हादस से उपहार कांड की याजद ताजा कर दी।

 

मोती नगर के फन सिनेमा हॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित ऑडी तीन में रविवार दोपहर 67 दर्शक अंग्रेजी फिल्म गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी देख रहे थे। इसी दौरान करीब 1.12 बजे सिनेमा हॉल के प्रोजेक्टर रूम में अचानक आग लग गई। धुआं फैलने से सिनेमा हॉल में लगा अलार्म बजने लगा और धुआं सिनेमा हॉल में तेजी से फैल गया। जिससे दर्शकों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। लोग बाहर निकलने के लिए इधर उधर भागने लगे। हॉल में अंधेरा होने की वजह से कई लोग गिर गए। घटना की जानकारी दमकल विभाग को देने के बाद सिनेमा हॉल कर्मचारियों आपातकालीन दरवाजा को खोल दिया और दर्शकों को एक एक बाहर निकलने लगे।

 

फन सिनेमा के पास स्थित फायर स्टेशन में सूचना मिलते ही दमकल कर्मी छह फायर की गाड़ियों और ब्रांटो स्काई लिफ्ट लेकर मौके पर पहुंच गए। तब तक दर्शकों को निकालने का काम जारी था। सिनेमा हॉल में धुआं भरा हुआ था। दमकल अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश ने बताया कि दमकल की दो टीम बनाकर एक टीम को दर्शकों को बाहर निकालने में लगाया गया। वहीं दूसरी टीम प्रोजेक्टर रूम में लगे आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गए। दोनों टीम में हरिनगर स्टेशन अधिकारी बाबूलाल, पश्चिम विहार से नवीन ठाकरान, मोतीनगर से प्रवीण सहित 35 दमकलकर्मी शामिल थे। दमकल कर्मियों ने सिनेमा देख रहे 67 दर्शकों के साथ साथ प्रोजेक्टर रूम में मौजूद तीन कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 15 मिनट में आग पर काबू पाने के बाद सिनेमा हॉल में फंसे होने की आशंका को देखते हुए दमकल कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया। लेकिन हॉल में कोई भी नहीं मिला। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

एसी और इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगी
शुरुआती जांच में पता चला कि गर्मी की वजह से वायरिंग में शार्ट सर्किट होने की वजह से इलेक्ट्रिकल पैनल में आग लगी। जिसकी वजह से एसी और इलेक्ट्रिक पैनल जलने लगा और प्रोजेक्टर रूम में धुआं भर गया। उसके बाद धुआं तेजी से सिनेमा हॉल में फैल गया। फिल्म को तुरंत बंद कर दिया गया और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू किया गया।

 

उपहार कांड की याद ताजा हुई
मोती नगर स्थित फन सिनेमा हॉल में आग लगने से 13 जून 1997 में दक्षिण दिल्ली के पॉश ग्रीन पार्क इलाके में स्थित उपहार सिनेमा हॉल में लगी आग की याद ताजा हो गई। उस दिन उपहार सिनेमा हॉल में हिंदी फिल्म बॉर्डर की स्क्रीनिंग चल रही थी। करीब पांच बजे सिनेमा हॉल के बेसमेंट में लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई और यह आग देखते ही देखते पूरे सिनेमा हॉल में फैल गई थी। इस आग में दम घुटने से 59 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग हॉल में मची भगदड़, आग और धुंए के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग लगते ही फन सिनेमा कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लोगों को सुरक्षित बचा लिया।

Next Story