सतपुड़ा भवन में लगी आग, 30 एसी में धमाके, वायुसेना के विमान-हेलिकॉप्टर भेजे गए
X
By - Bhilwara Halchal |13 Jun 2023 3:00 AM IST
भोपाल।शहर में प्रशासनिक कार्यालय सतपुड़ा भवन में सोमवार को आग लग गई। तीसरी मंजिल से शुरू हुई यह आग देखते ही देखते छठी मंजिल तक पहुंच गई। देर रात तक आग नहीं बुझ सकी है। बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण दस्तावेज और फर्नीचर जल गया है। 30 से ज्यादा एसी में ब्लास्ट होने की बात कही जा रही है। कांग्रेस ने आग लगने की टाइमिंग पर सवाल किए हैं। आरोप लगाया है कि शिवराज सरकार की चला-चली की बेला है। इस वजह से आग लगाकर घोटालों की फाइलें जलाई गई हैं। वहीं सीएम शिवराज ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी है। उन्होंने आग बुझाने के लिए वायुसेना की मदद मांगी।
Next Story