आईएमटी स्थित स्टील कंपनी में केमिकल से भरे कंटेनर में लगी आग, दमकल की दस गाड़ियां मौके पर

आईएमटी स्थित स्टील कंपनी में केमिकल से भरे कंटेनर में लगी आग, दमकल की दस गाड़ियां मौके पर
X

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में आईएमटी सेक्टर-68 स्थित निर्माणाधीन कंपनी में रविवार शाम को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की करीब दस गाड़ियां मौके पर पंहुच गईं और आग पर काबू पाया।

 आईएमटी चौकी प्रभारी सुनील के मुताबिक, सेक्टर-68 स्थित निर्माणाधीन कंपनी में केमिकल से भरे कंटेनर रखे हुए थे। जिनमें रविवार शाम को अचानक आग लग गई। कंपनी के कुछ हिस्से में काम चालू है। कंपनी में लगे उपकरण से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने थोड़ी ही देर में भयंकर रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पंहुच गईं और आग पर काबू पा लिया। रविवार के कारण कंपनी की छुट्टी थी। गनीमत रही कि आग से किसी जनहानि की कोई खबर नहीं है।

 

Next Story