चलती स्कूल बस में लगी आग, मचा हड़कंप
X
By - piyush mundra |3 Aug 2023 1:55 PM GMT
चित्तौड़गढ़। गुरुवार दोपहर एक चलती स्कूल बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार शहर के संेट्रल अकादमी स्कूल की बस बच्चों को लेकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जा रही थी, उस दौरान प्रतापनगर स्थित महाराणा प्रताप राजकीय स्नोतकोत्तर महाविद्यालय के बाहर बस में शोर्ट सर्किट से आग पकड़ ली। राहगीरों द्वारा टायर के पास वायरिंग में लगी आग के बारे में बताने पर चालक और खलासी ने बस को रोककर उसमें सवार सभी बच्चों को नीचे उतारा। आग बुझाने के बाद बच्चों को इसी बस में बिठा कर आगे ले गए। अब ऐसे में सवाल उठता है कि स्कूल प्रशासन अपनी बसों के रख रखाव को लेकर कितना सजग है या फिर ऐसी लापरवाहियों से स्कूल बस सवार बच्चों की जान को कितना खतरा है।
Next Story