अस्पताल परिसर में स्थित इमारत में लगी आग, 2डॉक्टर समेत 6 लोगों की मौत

अस्पताल परिसर में स्थित इमारत में लगी आग, 2डॉक्टर समेत 6 लोगों की मौत
X

झारखंड के धनबाद से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बताया गया है कि यहां एक अस्पताल परिसर की रिहायशी इमारत में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। जिन लोगों की जान गई है, उनमें एक डॉक्टर, उनकी पत्नी, भतीजा और एक अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। इसके अलावा डॉक्टर के घर में काम करने वाली एक घरेलू सहायिका की भी जान गई है। 

मृतकों में डा. विकास हाजरा, उनकी पत्नी डा. प्रेमा हाजरा, भगना सोहेल कंगारू, खाना बनाने वाली तारा एवं डा. विकास के दो अतिथि शामिल हैं। सभी की मौत आग से जलकर नहीं, बल्कि जहरीली धुएं से दम घुटने के कारण हुई है। डा. हाजरा के दो पालतू कुत्ते की भी दम घुटने से मौत हुई है। डा. विकास हाजरा अस्पताल के संस्थापक डा. सीसी हाजरा के पुत्र एवं डा. प्रेमा हजारा उनकी पुत्रवधू थीं। इसमें राहत की बात यह है कि अस्‍पताल से सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। 

 

 

सूचना पाकर बैंकमोड़ थाना पुलिस एवं अग्निशमन टीम पुराना बाजार एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा अस्पताल पहुंची। सभी शवों को निकालकर एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सह अस्‍पताल) भेज दिया गया है। बुरी तरह से गंभीर चार लोगों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अस्पताल एवं डा. हाजरा का आवास एक ही साथ है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई। घर के अंदर सभी लोग गहरी नींद में थे। अस्पताल कर्मियों ने करीब ढाई बजे बैंकमोड़ थाना एवं अग्निशमन दल को सूचना दी। अल सुबह करीब दो बजकर 45 मिनट पर दमकल टीम मौके पर पहुंची।

 

अस्‍पताल ले जाने के रास्‍ते डा. विकास हाजरा की हुई मौत

दलकल की टीम अस्पताल से सटे एक अपार्टमेंट में भी आग बुझाने के काम में जुट गई। किसी तरह टीम के सदस्य डा. हाजरा के घर के अंदर तक पहुंचे। उस वक्त तक डा. विकास हाजरा की सांसे चल रही थीं। उन्हें वहां से निकालकर हाजरा अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद एसएनएमएमसीएच ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। आग बुझाने में दमकल कर्मी मनीष कुमार भी झुलस गए हैं। इधर डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, बैंकमोड़ थानेदार पीके सिंह समेत बैंकमोड़ थाना की पूरी टीम मौके पर बचाव कार्य में लगी हुई है।

Next Story