दो भाइयों के तीन मंजिला मकानों में भड़की आग, 13 कमरे जलकर राख

दो भाइयों के तीन मंजिला मकानों में भड़की आग, 13 कमरे जलकर राख
X

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के होली पंचायत के झड़ौता गांव में भीषण अग्निकांड से तीन मंजिला दो मकानों के 13 कमरे सामान सहित जलकर राख हो गए। प्रभावितों की पहचान बलविंद्र कुमार और विनोद कुमार के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं।  गौरतलब है कि जनजातीय क्षेत्र होली के अधिकांश ग्रामीण सर्दियों में पड़ोसी जिला कांगड़ा की ओर कूच कर जाते हैं। उसके बाद गांवों में इक्का-दुक्का लोग ही रहते हैं। गुरुवार सायं 4:00 बजे के करीब झड़ौता गांव में स्थित तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते साथ लगता दूसरा मकान भी आग की चपेट में आ गया। मकान से उठने वाले धुएं को देख कर ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे। साथ ही उन्होंने खड़ामुख स्थित अग्निशमन केंद्र में भी इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।



कुछ समय बाद गांव में अग्निशमन विभाग की गाड़ी तो पहुंच गई लेकिन आग बुझाने के लिए लाई गई पाइप छोटी पड़ने से घटनास्थल तक पानी नहीं पहुंच पाया। उसके बाद अग्निशमन विभाग के जवान भी ग्रामीणों के साथ मिल कर आग बुझाने के लिए लोगों के घरों से बाल्टियां और डिब्बों में पानी भर-भर कर आग पर उड़ेलते रहे। साथ ही ग्रामीणों ने मिट्टी और रेत डाल कर भी आग बुझाने के प्रयास किए। बताया जा रहा है कि प्रभावित बलविंदर कुमार और विनोद कुमार सर्दियों में कांगड़ा चले गए हैं जबकि, उनके पीछे उनके भाई किशोरी लाल, चतरो, धनु, बिल्लू, संजय और सुरेंद्र कुमार मकान में रहते हैं। इस भीषण अग्निकांड में तीन मंजिला दो मकानों के 13 कमरे जल गए हैं। इसमें महिला मंडल झड़ौता का सामान भी शामिल है। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को गांव के अन्य घरों तक फैलने से रोका। 

गनीमत यह रही कि जिस समय भीषण अग्निकांड हुआ उस समय प्रभावित परिवार के सदस्य घर में मौजूद नहीं थे। अग्निकांड के कारण प्रभावित परिवारों को अनुमानित 30 लाख का नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवार सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ठांठू राम ने प्रभावित परिवार के सदस्यों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है। नायब तहसीलदार ने भीषण अग्निकांड से तीन मंजिला दो मकानों के 13 कमरे जल कर राख होने की पुष्टि की है। बताया कि अग्निकांड से दोनों प्रभावितों को 15-15 लाख का नुकसान हुआ है। 

Next Story