नवी मुंबई के बहुमंजिला इमारत की 27वीं मंजिल पर लगी आग, मौके पर दमकल की टीम मौजूद
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक चौंकाने वाला हादसा हुआ है. यहां एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की 27वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई है. जिसकी वजह से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है. इमारत में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया गया है जिसमें नजर आ रहा है कि इमारत निर्माणाधीन है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं जिसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
एएनआई के मुताबिक ये आग नवी मुंबई के शिरावने एमआईडीसी इलाके में लगी है. एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस घटना से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद नजर आ रही हैं और आग बुझाने की कोशिश करते भी उन्हें देखा जा सकता है. मामले से जुड़ी ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
पहले भी इलाके में लग चुकी है आग
वैसे ये पहली बार नहीं है जब इस इलाके में आग लगने की ऐसी घटना सामने आई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की साल 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार शिरावने एमआईडीसी, नेरुल में उस साल भी माइक्रो पैन फार्मेसी में आग लगी थी. ये आग एक दो फ्लोर की इमारत में लगी थी जिसके बाद अगल-बगल की फैक्ट्रियों भी जलकर खाक हो गई थीं. ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. आग बुझाने में 3 घंटे का वक्त लगा था.