VIDEO कॉटन शॉप में आग, मची अफरा-तफरी, हजारों रुपये का नुकसान
X
By - Bhilwara Halchal |21 Sept 2022 12:58 PM IST
भीलवाड़ा विजय/ संपत माली। शहर की नई शाम की सब्जी मंडी में बुधवार सुबह रूई की दुकान में आग लग गई। इससे आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग पर दमकल की मदद से काबू पा लिया गया। वहीं आग से हजारों रुपये के नुकसान की बात दुकानदार ने कही है।
सुरेंद्रकुमार जैन ने बताया कि बुधवार सुबह वे, अपनी फैक्ट्री में थे। इस दौरान शाम की सब्जी मंडी स्थित उनकी दुकान मधुरम कॉटन में आग लग गई। वे, शॉप पर पहुंचे तब तक आग बुझा दी गई थी। दमकल मौके पर खड़ी थी। जैन ने आग से दस से पन्द्रह हजार रुपये के नुकसान की बात कही है। आग के कारण अब तक सामने नहीं आये हैं। उधर, दुकान में आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
Next Story