पेपर रोल से भरे ट्रक में लगी आग: लाखांे का हुआ नुकसान

पेपर रोल से भरे ट्रक में लगी आग: लाखांे का हुआ नुकसान
X


चित्तौड़गढ़। भादसोड़ा थानांतर्गत गुरूवार देर रात चित्तौड़गढ़- उदयपुर हाईवे पर टायर ब्लास्ट होने से एक ट्रक के पलटने से उसमें आग लग गई। जानकारी के अनुसार नापानिया पुलिया के पास ट्रक के आगे का टायर ब्लास्ट हो गया जिससे वह अनियंत्रित होकर पलटी खाने से उसमें भीषण आग लग गई। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग लगते ही ट्रक चालक मोडासा, गुजरात निवासी प्रवीण भाई पुत्र रत्ना भाई व परिचालक सामला जी, गुजरात निवासी भीमा भाई पुत्र उदय भाई दोनों खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकले, जिसके कारण उनकी जान बच गई। सूचना पर दमकलों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने के प्रयास किये लेकिन तब तक ट्रक व उसमें रखी सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। घटना के दौरान हाईवे पर जाम लग गया, जिस पर मौके पर क्रेन की सहायता से मलबा हटाकर मार्ग सुचारू कराया गया। ट्रक मुंबई से कोटा की ओर जा रहा था ट्रक, जिसमें पेपर रोल भरे हुए थे। ट्रक में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया।

Next Story