कमला मार्केट में पेंट और थिनर के गोदाम में आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका

कमला मार्केट में पेंट और थिनर के गोदाम में आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका
X

कमला मार्केट में शनिवार दोपहर एक पेंट और थिनर के गोदाम में आग लग गई। आग के बाद दमकल विभाग की टीम पहुंची और दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।मध्य दिल्ली के कमला मार्केट स्थित गली शाहतारा में पेंट और थिनर के गोदाम में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। सवा दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में इमारत का मालिक मामूली रूप से झुलस गया। आग से पांच दुकानों में रखा सामान जल गया। पुरानी होने की वजह से इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, इमारत को खतरनाक घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर 3.53 बजे सूचना मिली कि जीबी रोड के नजदीक गली शाहतारा स्थित पेंट और थिनर के गोदाम में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। संकरा रास्ता होने की वजह से दमकल की गड़ियों को मौके पर पहुंचने में खासी दिक्कत हुई। एक दुकान में बैटरी और टायर भी थे। पेंट, थिनर के अलावा टायर और बैटरी की वजह से देखते ही देखते आग ने ग्राउंड फ्लोर के अलावा पहली मंजिल को भी चपेट में ले लिया। 

Next Story