जयपुर के PNB बैंक में फायरिंग, मैनेजर घायल, एक बदमाश को लोगों ने पकड़ा

जयपुर के PNB बैंक में फायरिंग, मैनेजर घायल, एक बदमाश को लोगों ने पकड़ा
X

जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शुक्रवार को जोशी मार्ग झोटवाड़ा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दो बदमाश घुस गए और वहां उन्होंने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली बैंक के मैनेजर को लग गई, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान बैंक में मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश वहां से भागने में कामयाब हो गया. उसके भागते हुए का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जो इस वक्त वायरल हो रहा है. दिनदहाड़े हुई फायरिंग से जयपुर सिटी में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जयपुर में A-श्रेणी की नाकाबंदी करा दी गई है.

इस घटना के दौरान का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें लोगों की भीड़ पकड़े गए बदमाश को लात-घुसों से पीटती हुई नजर आ रही है. हालांकि तभी कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंच जाते हैं और उसे बदमाश को लोगों की भीड़ से बचाकर अपने साथ थाने ले जाने के लिए गाड़ी में बैठा देते हैं. तब जाकर माहौल कुछ शांत होता है. वहीं घायल बैंक मैनेजर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां डॉक्टर्स की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है.

Next Story