हमीरगढ़ संस्कृत महाविद्यालय का मनाया पहला वार्षिक उत्सव

हमीरगढ़ संस्कृत महाविद्यालय का मनाया पहला वार्षिक उत्सव
X

हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसुरी) कस्बे में गुरुवार को शास्त्री संस्कृत महावि‌द्यालय का पहला वार्षिक उत्सव एवं सास्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय का कार्यक्रम रावत युग प्रदीप सिंह राणावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । महाविद्यालय के सहायक आचार्य सुशील कँवर राठौड, प्रतिभा सैनी, दीपक कुमार एवं उन सरदार सिंह मिना ने संस्कृत भाषा की महत्ता की बताते हुये विद्यार्थीयों को शिक्षकप्रति समर्पित होकर ज्ञानार्जन करने को कहा। संस्कृत वि‌द्यालय के व्याख्याता नरेन्द्र महर्षि एवं हेमन्त ने भी संस्कृत के महत्व पर प्रकाश डालते हुये छात्रो को अपने करियर के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया । 

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि‍ कलेक्ट्रेट सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद रफीक रंगरेज़ ने महाविद्यालय को कम्प्यूटर भेंट किया एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष राव साहब ने महाविद्यालय के विधार्थीयों के बैठने हेतु टेबिल एवं कुर्सी सेट प्रदान करने की घोषणा की l साथ महाविद्यालय के प्रथम कार्यक्रम के प्रथम अध्यक्ष का गौरव प्राप्त किया । कार्यक्रम में महा- विद्‌यालय की छात्राओं परवीना बानू, रामकन्या, भावता सैन, शिवानी खटीक, पूजा वैष्ठान इत्यादि ने राजस्थानी गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर लागों को मोहित किया । छात्र गोविन्द एवं सुरेश ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों एवं दर्शकों को भाव विभोर किया । महाविद्‌यालय प्राचार्य हेमराज मीना ने संस्कृत भाषा के महत्व को प्रतिपारित करते हुये कहा कि संस्कृत देववाणी एवं भाषाओं की जननी हैं। अभियात्रिकी के सिवाय सभी क्षेत्रों में संस्कृत भाषा का अध्ययनकर अपना भविष्य बचा सकते है। ओर बताया की इस साल से शुरू हुए महाविद्यालय में पहले सत्र शास्त्री (B. A.) में 54 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है! इस अवसर नवरतन सामर,शरीफ गौरी, शिव सिंह एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे!

Next Story