अल्पसंख्यक विभाग द्वारा प्रथम जिला स्तरीय ‘विज्ञान प्रदर्शनी’ का आयोजन
चित्तौड़गढ़। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रथम जिला स्तरीय ‘विज्ञान प्रदर्शनी’ का आयोजन मदरसा अंजुमन पब्लिक स्कूल, गांधीनगर में किया गया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों में विज्ञान की उपयोगिता के महत्व को समझाने एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। आयोजित प्रदर्शनी में चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू, निम्बाहेड़ा, सावा, कन्नौज आदि क्षेत्र के पंजीकृत मदरसों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें स्मार्ट स्टीक फॉर ब्लाइंड पर्सन, स्मार्ट हेलमेट स्मार्ट विलेज होन सिक्यूरिटी, भूकम्प अलार्म एण्ड होलोग्राम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सेव अर्थ आदि सहित 40 से अधिक मॉडल में से सीनियर एवं जूनियर वर्ग में टॉप पांच मॉडल का चयन किया गया।