व्यापार महासंघ संस्थान के प्रथम कार्यकारिणी बैठक संपन्न

व्यापार महासंघ संस्थान के प्रथम कार्यकारिणी बैठक संपन्न
X

चितौडगढ। व्यापार महासंघ संस्थान के प्रथम बैठक में 200 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया। चित्तौड़ के सभी एरिया से व्यापारियों को जोड़ करके सदस्यों को शामिल किया गया। मीटिंग की शुरुआत में गणेशजी के दीप प्रज्वलन व्यापार महासंघ के संरक्षक मंडल एवं अध्यक्ष सुनील जागेटिया ने किया। कार्यकारिणी की बैठक पिछले 9 सितंबर को संगम रोड पर हुई थी उसी के विस्तार में आज बैठक रखी गई। इसमें परामर्श मंडल आमंत्रित सदस्य और कार्यकारिणी सदस्यों को शामिल किया गया जिन सबको मिलकर के करीब 200 की संख्या हो गई। परामर्श मंडल में सभी संस्थाओं के अध्यक्ष मंत्री को स्थान दिया गया आमंत्रित सदस्यों में शहर के सभी जाने-माने प्रतिष्ठित व्यापारियों को जोड़ा गया और कार्य करने के सदस्यों में सभी ब्लॉक स्तर पर हर ब्लॉक से सदस्यों को जोडकऱ के कार्य करने का गठन किया गया। सभी सदस्यों ने स्वेच्छा से सहयोग राशि की घोषणा की और सभी सदस्यों ने वार्षिक शुल्क कार्यकारिणी का तय किया। राधेश्याम अग्रवाल, मोहम्मद अली, जीवराज खटोड़, सुरेश चेचानी, जगदीश जाट, सत्यनारायण आगाल और सभी सदस्यों ने 221000 सहयोग की राशि की घोषणा की। प्रहलाद पटवा, लोकेंद्र भडक़तिया, प्रतीक बोहरा, सुनील कोठारी, मोहित जैन, रवि कोठारी, सत्यनारायण अग्रवाल, ऐवत मेहता, दिनेश हेड़ा, मुकेश जेथलिया, संजय सांखला, राजकुमार जैन, पहलाद जागेटिया, देवेंद्र मोदी, पंकज बाघमार, प्रमोद काबरा, ऋषभ डांगी, राजेंद्र नाहटा, राजेंद्र पटवारी, पिंटू मोदी, विजय मालू, नेमीचंद अग्रवाल, सतीश सोमानी आदि सदस्य उपस्थित थे।

Next Story