भोजपुरी फिल्म जया का फर्स्ट लुक रिलीज
भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने निर्माता रत्नाकर कुमार की आने वाली फिल्म जया का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
फिल्म जया के फर्स्ट लुक में माही श्रीवास्तव और दया शंकर पांडे नजर आ रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक में नदी घाट ,जलती हुई चिता, मंदिर और कुछ लोग खड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें माही श्रीवास्तव जलती हुई चिता को अपने हाथ मे पकड़े बांस से सही कर रही है। वही पास में बैठे दया शंकर पांडे देहाती लुक में दिखाई दे रहे हैं।
वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फ़िल्म जया के निर्माता रत्नाकर कुमार और को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं, वही इसके निर्देशक धीरू ठाकुर है।फिल्म का लेखन धर्मेंद्र सिंह ने किया है।फिल्म के लिरिक्स समीर सय्यद ने लिखे हैं। वही फिल्म का म्यूजिक साहिल खान एंड धीरू यादव ने तैयार किया है। फिल्म जया में माही श्रीवास्तव, दया शंकर पांडे, सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी, सोनाली मिश्रा, जुबेर शाह, योगेश पांडे, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, अनामिका राय, नीरज कुमार सिंह, अनिता तिवारी, राम बिलास सिंह, सरिता सिंह, उत्पल सिंह, अभिषेक सिंह हैं।