यश कुमार की फिल्म सर्वगुण संपन्न का फर्स्ट लुक रिलीज
भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता यश कुमार की आने वाली फिल्म सर्वगुण संपन्न का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
निर्माता- निर्देशक अजय श्रीवास्तव और यश कुमार की फिल्म सर्वगुण संपन्न का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है, जिसमें यश कुमार और अभिनेत्री प्रियंका रेवरी नजर आ रही है। इस फिल्म का निर्माण अजय श्रीवास्तव प्रोडक्शंस के बैनर से हुआ है। इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही कैप्टन वीडियो के ऑफिशल यूटयूब चैनल से रिलीज होने वाला है।
यश कुमार ने कहा कि सर्वगुण संपन्न बेहद सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है, जिसमें संस्कार के साथ-साथ मनोरंजन के सारे इंग्रेडिएंट्स मौजूद हैं। फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर हुई है। यह फिल्म जब सिनेमाघर में रिलीज होगी तो दर्शक इसे खूब पसंद करने वाले हैं। फिल्म की कहानी ने मेरा दिल जीत लिया था जिसके बाद मैंने यह फिल्म की और उम्मीद करता हूं कि भोजपुरी के सभी दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर देखेंगे और हमें खूब सारा प्यार और आशीर्वाद देंगे। उन्होंने कहा कि कहानी और संगीत के मामले में फिल्म का कोई जोर नहीं। वही इसका स्क्रीन प्ले भी दर्शकों को अपनी और खूब आकर्षित करेगा।
अजय श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म सर्वगुण संपन्न में सभी कलाकारों ने अपना शत प्रतिशत दिया है। यह फिल्म भोजपुरी की समृद्ध फिल्मों में से एक होने वाली है, जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ एक संदेश भी देती नजर आएगी। इसलिए मैं भोजपुरी के सुधि दर्शकों से आग्रह करूंगा कि जब भी यह फिल्म रिलीज हो आप सिनेमाघर में जाकर इसे देखें।