मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ
चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सोमवार से महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण समन्वयक दिनेश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पीपीटी के जरिए सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण देकर ईवीएम की कार्यप्रणाली से परिचित कराया गया। महाविद्यालय के 16 कक्षों में सैद्धांतिक एवं 16 कक्षों में प्रायोगिक प्रशिक्षण का कार्य एएलएमटी द्वारा किया जा रहा है। प्रथम प्रशिक्षण कार्य 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा। प्रशिक्षण कार्य का पर्यवेक्षण डीएलएमटी डॉ कनक जैन एवं ओमप्रकाश पालीवाल ने किया। प्रशिक्षण के अंत में सभी शिक्षणार्थियों से प्रश्न पत्र भी हल करवाया गया। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण से संबंधित सामग्री से युक्त पुस्तिका उपलब्ध कराई गई तथा सी वीजिल एप डाउनलोड करवाया गया।
प्रशिक्षण में दिखाये गंभीरता-जिला कलक्टर
प्रशिक्षण के प्रातः कालीन सत्र के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने केंद्रीकृत प्रणाली के जरिए प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसे आप सभी को गंभीरता से ग्रहण करना चाहिए ताकि पारदर्शी ढंग से चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करा सकें। उन्होंने चुनाव कार्य से जुड़े सभी कार्मिकों को डाक मतपत्र के लिए आवेदन करने एवं ड़ाक मत पत्र के जरिए अपना मतदान करने का आह्वान भी किया। जिला कलक्टर ने विभिन्न कक्षों में जाकर प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन कर उन्होंने प्रशिक्षण स्थल पर लगाई गई चुनाव सामग्री एवं विभिन्न प्रपत्रों की प्रदर्शनी को देखा एवं उसके बारे में डीएलएमटी ओम प्रकाश पालीवाल से जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण स्थल पर डाक मत पत्र के लिए की गई व्यवस्था, भोजन संबंधी व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए। उनके साथ प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी हिम्मत सिंह बारेठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ सहप्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय राजेंद्र कुमार शर्मा एवं प्रदीप चौधरी भी साथ थे।