निवेशकों से करोड़ों रुपए ठगने के मामले में पांच गिरफ्तार

निवेशकों से करोड़ों रुपए ठगने के मामले में  पांच गिरफ्तार
X

जयपुर एसओजी ने संजीवनी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के जरिए 2 लाख निवेशकों से करोड़ों रुपए ठगने के मामले में  पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एसओजी इससे पहले भी पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक एटीएस-एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा निवेशकों की जमा राशि के गबन के मामले में यशोपत सिंह निवासी सिरोही, रामसिंह निवासी बाडमेर, वासुदेव सिंह निवासी जयपुर, उम्मेद सिंह निवासी जोधपुर तथा राजेन्द्र सिंह निवासी जोधपुर को गिरफ्पतार किया है।

संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा राजस्थान एवं गुजरात में 237 ब्रांच खोलकर करीब दो लाख निवेशकों द्वारा निवेशित हजारों करोड़ रुपये की जमा राशि का गबन किया गया। इस सम्बन्ध में स्पेशल आपरेशन ग्रुप की ओर से सोसायटी के संचालक विक्रम सिंह सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

Next Story