सट्टे की पर्चिया काटते पांच गिरफ्तार, 52 हजार की नगदी जब्त
चित्तौड़गढ़। कोतवाली पुलिस ने शहर के सुभाष चैक पर शुक्रवार को सट्टे की पर्चियां कांटते पांच सटोरियांे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52 हजार 320 रूपये की राशि जब्त की है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त द्वारा चलाये जा रहे सटोरियो, जुआरियो व खाईवालो के धर-पकड अभियान के दौरान थानाधिकारी विक्रम सिहं के निर्देशन मे टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुभाष चैक के आस-पास गुमटियो की आड़ मे सट्टे की पर्चिया काटने वाले लोगो को चिन्हित किया। तत्पश्चात् निगरानी रखते हुये गठित टीम द्वारा सुभाष चैक पर गुमटियो की आड मे सट्टे की पर्चिया काटने वालो को घेरा देकर सुर्यवीर सिह राणा, चन्द्रशेखर, सानु उर्फ कमलेश मोची, अजय कुमावत व रोहित सालवी को पकडा जिनके कब्जे से कुल 52 हजार 320 की राशि व काफी संख्या में डायरिया, सट्टे की पर्चिया एवं एक कार जब्त की गई। इस सबंध मे पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने सुर्यवीर सिहं राणा पिता भंवर सिंह राणा निवासी फव्वारा चैक प्रतापनगर, चन्द्रशेखर पिता कैलाष चन्द्र वाल्मिकी निवासी उपरलापाडा हरिजन बस्ती, सानु उर्फ कमलेश पिता अमृत लाल मोची निवासी खटीक मीठा राम जी का खेडा, 4 अजय कुमावत पिता मोहनलाल निवासी लौहार मोहल्ला व रोहित पिता हेमराज सालवी निवासी बलाईयो की कुई को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में सउनि प्रहलाद सिहं, कानि सुनिल कुमार, गजेन्द्र सिहं, सद्दाम, राजेश व मनोज शामिल थे।