पाँच दिवसीय फागोत्सव 2024 का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ  हुआ समापन

पाँच दिवसीय फागोत्सव 2024 का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ  हुआ समापन
X


  नाथद्वारा दर्पण पालीवाल ।  द अंकुर बी.एड. कॉलेज द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय 'फागोत्सव 2024' के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ  समापन अंतिम दिन शुक्रवार को गीता ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रबंधक किशोर व्यास एवं विशिष्ट अतिथी उमेश रावल, विजयलक्ष्मी त्रिपाठी, मधुशर्मा मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। अतिथियो का गीता ग्रुप द्वारा तिलक और इकलाई ओढाकर स्वागत व सम्मान किया गया। यज्ञयामिनी, उम्मेद एण्ड ग्रुप, सावी, भावना एण्ड ग्रुप, यशस्वी एण्ड ग्रुप, शिवम एण्ड ग्रुप, भावना एण्ड ग्रुप, विनोद एण्ड ग्रुप, सोनु गुर्जर आदि द्वारा होली के मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। शिवम, योगेश वर्मा द्वारा होली गीत प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम का संचालन छात्रध्यापक विनोद कुमावत एवं छात्रध्यापिका शेषाद्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात छात्र-छात्रो द्वारा तिलक होली खेलकर एक दुसरे को होली ही बधाई दी। सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा अल्पाहार कराया गया।
धन्यवाद की रस्म समुह प्रभारी प्रो. कुन्दल बंसल एवं चेतना साँचिहर द्वारा की गई। इस अवसर पर डॉ. लीना पालीवाल, तुलसीराम व्यास, अनिता भाटी, शकुन्तला पालीवाल, शैलेष गुर्जर, कपिल पुरोहित, दिनेश सनाढ्य और लोकेश कुम्हार आदि उपस्थित थे। 

Next Story