रायपुर में पांच दिवसीय विशाल बाबा रामदेव मेले का हुआ शुभारंभ
रायपुर (विशाल वैष्णव) ग्राम पंचायत रायपुर की और से लगने वाले पांच दिवसीय विशाल मेला बाबा रामदेव का शुभारंभ गुरुवार शाम 5 बजे विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिवेदी प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी ने फीता काट कर किया कार्यक्रम से पूर्व सालवी समाज द्वारा रामदेव मंदिर से विशाल शोभा यात्रा ढोल नगाड़ों डीजे के साथ निकाली गई जो मुख्य मार्गो से होते हुए मेला ग्राउंड में पहुंचे जहा उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमे ग्राम पंचायत की और से पधारे मेहमानो का दुपट्टा माला पहनाकर स्वागत किया गया जिसके उदबोधन में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिवेदी ने रायपुर में पूर्व लगने वाले मेले के बारे में विस्तृत जानकारी देकर मेले में आने वाले सभी लोगो से शांति पूर्वक आयोजन का आनद लेने एवम सभी व्यापारिक वर्ग को मेले को उत्कर्ष बनाने की बात कही प्रधान शिवराज सिंह ने बताया की मेले लगने से आपसी प्रेम संयोग बढ़ता इससे पुराने जमाने में शादी ब्याह तक हो जाते थे ऐसे ही प्रेम भाव का एक त्योहार सा है इस दौरान कार्यक्रम में विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिवेदी, प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी, पंचायत समिति सदस्य प्रकाश चंद्र जाट, कुलदीप कुमार त्रिवेदी, उपप्रधान प्रतिभा गोपाल सोमानी, रणदीप त्रिवेदी, नरपत सिंह, दिनेश झवर, मेला अध्यक्ष गणपत सिंह राणावत, सरपंच इंजी रामेश्वर लाल छिपा, उप सरपंच देवकिशन माली, वार्ड पंच गोविंद सोनी, अनिल सालवी, मोहन माली, मुकेश नाथ कालबेलिया, रूकमण देवी, जमना देवी, रुखसाना बेगम, नारायण कुमावत, पारसी देवी, अनु खटीक सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे,।