इंदौर में खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर लारेंस विश्नोई गैंग के पांच गुर्गे गिरफ्तार
इंदौर । इंदौर पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके तार खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर लारेंस विश्नोई गैंग से जुड़े हैं। आरोपित इंदौर में लूट-चोरी और डकैती करने आते थे।
डीसीपी जोन-4 आरके सिंह के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपितों के नाम राजेंद्र, बंटी, राजू उर्फ राजेश, बलवंत और बादल हैं। पांचों बदमाशों ने पिछले दिनों अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरी की थी। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर इन्हें बड़वानी, सेंधवा और दाहोद से गिरफ्तार कर लिया।
हथियार सप्लाई करता है एक आरोपित
एडीसीपी जोन-4 अभियान विश्वकर्मा के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि राजेंद्र सिकलीगर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में हथियारों की सप्लाई करता है। दो साल पूर्व दिल्ली की स्पेशल सेल ने उसे 18 पिस्टल और कट्टे के साथ पकड़ा था। आरोपित खालिस्तानी आतंकियों को हथियार मुहैया करवाने गया था। इन हथियारों का इस्तेमाल पंजाब का गैंगस्टर लारेंस विश्नोई करता था। लारेंस ने गायक सिद्धू मूसावाला की हत्या करवाई है।