जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट के पांच और घायल मरे, कुल 32 की मौत, अब दुआ-बस यहीं थम जाए मौत का सिलसिला

जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट के पांच और घायल मरे, कुल 32 की मौत, अब दुआ-बस यहीं थम जाए मौत का सिलसिला
X

जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं शुक्रवार सुबह एक मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद इस भयावह ब्लास्ट में कुल 32 लोगों की जान चली गई। अब भूंगरा गांव के ग्रामीणों की एक ही प्रार्थना है कि मौत का तांडव यहीं पर थम जाए। 

 

घर में रखी गाड़ियां भी जल गईं

घर में रखी गाड़ियां भी जल गईं -  

बता दें कि आठ दिसंबर की रात को भूंगरा गांव में शादी थी। बरात निकलने ही वाली थी कि सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस सिलेंडर विस्फोट में 60 से अधिक लोग झुलस गए थे। उसके बाद मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दूल्हे के पिता, मां और भतीजे सहित कई लोगों को जान चली गई। इस दुखांतिका में सबसे अधिक बच्चों और महिलाओं की जान गई हैं। वहीं गुरुवार को 40 साल की अनंची कंवर, 57 साल की सुगन कंवर, 29 साल की रसाल कंवर, धांपू और सुगन की मौत हो गई।

Next Story