नेपाल में ट्रैक्टर के पलटने से पांच लोगों की मौत

X
By - Bhilwara Halchal |25 March 2024 4:07 PM IST
काठमांडू नेपाल के अछाम जिले में सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर राजमार्ग से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए।
जिला पुलिस के प्रवक्ता अर्जुन सऊद ने शिन्हुआ को बताया कि ट्रैक्टर के पलटने से चालक सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित एक ही गांव के हैं और घायलों में से एक की हालत गंभीर है।
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरकारी परिवहन के अभाव में ग्रामीण नेपाल में लोग अक्सर ट्रैक्टरों पर यात्रा करते हैं। इस हिमालयी देश में प्रतिवर्ष सैकड़ों लोग यातायात दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा देते हैं।
Next Story
