स्कार्पियो के नहर में गिर जाने से पांच लोगों की डूबकर मौत

स्कार्पियो के नहर में गिर जाने से पांच लोगों की डूबकर मौत
X

छपरा, बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्कार्पियो के नहर में गिर जाने से पांच लोगों की डूबकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्कार्पियो पर सवार लोग एक श्राद्ध कर्म से भाग लेकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान कर्ण कुदरियां गांव के समीप स्कार्पियो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।इस घटना में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र निवासी सूरज प्रसाद (40), दिनेश सिंह (52), सुधीर कुमार (14),लालबाबू साह (45,) तथा मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी रामचंद्र साह (65) की डूबकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को नहर से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है

Next Story