VIDEO ब्राह्मण महापंचायत में रखी पांच सूत्री मांगें
भीलवाड़ा (हलचल)। आजाद नगर स्थित सिखवाल भवन में बुधवार को शाम 4 बजे ब्राह्मण महापंचायत का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष बृजराजकृष्ण उपाध्याय सहित चितवन व्यास, बालकृष्ण पाराशर, नवीन शर्मा, महेंद्र शर्मा, संगीता शर्मा, हेमलता उपाध्याय, राधेश्याम उपाध्याय, राजेंद्र शर्मा व ओमप्रकाश शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों को सम्मान दिलाने के लिए यह महापंचायत आयोजित की गई है। मैं तीन जून से लगातार प्रदेशभर में ब्राह्मण महापंचायत में जा रहा हूं। मिश्रा ने कहा उनकी ब्राह्मणों को 14 प्रतिशत आरक्षण, गाय को माता का दर्जा देने व गोहत्या करने वालों को फांसी देने की मांग, जयपुर में भगवान परशुराम का मंदिर निर्माण, ब्राह्मणों के बच्चों के लिए गुरुकुल व छात्रावास की स्थापना, समाज में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की मांगें प्रमुख हैं। प्रदेशाध्यक्ष बृजराजकृष्ण उपाध्याय ने कहा कि ब्राह्मणों के कारण देश में संस्कृति व संस्कार हैं। 14 प्रतिशत आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेशभर में ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर में प्रस्तावित महाकुंभ में भीलवाड़ा से कई लोग वहां जाएंगे और देशभर से लाखों लोग ब्राह्मणों के महाकुंभ में शामिल होंगे।