शेयर बाजार में सपाट कारोबार; सेंसेक्स 43 अंक चढ़ा, निफ्टी 19800 के पार

X
By - Bhilwara Halchal |24 Nov 2023 4:51 AM
शेयर बाजार में शुक्रवार को सपाट शुरुआत हुई। अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्सों में हरे निशान पर कारोबार होता दिखा। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 30 अंकों की मामूली तेजी के साथ 66,000 के पार ट्रेड करता। निफ्टी भी 17 अंक चढ़कर 19,000 के ऊपर कारोबार कर रहा। बाजार में फार्मा, मेटल और सरकारी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी में सिप्ला के शेयरों करीब 2.5% की तेजी देखी। इससे पहले गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 66,017 पर बंद हुआ था।
Next Story