बारिश से फिर दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात, राजघाट, रिंग रोड पर भरा पानी
X
By - Bhilwara Halchal |29 July 2023 7:17 AM IST
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीती रात से रुक-रुककर हो रही बारिश के साथ ही शुक्रवार को दिन में हुई लगातार बारिश से हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। दिल्ली में राजघाट, रिंग रोड समेत कई इलाकों में पानी भर गया। कुछ जगह तो एक से दो फुट तक पानी भर गया। राजघाट के हालात तो पिछले दिनों जैसे हो गए। मौसम विज्ञान विभाग ने अभी और दो से तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। बीती रात भी अच्छी-खासी बारिश हुई है।
दिल्ली के सिविल लाइंस, लक्ष्मीनगर, लाजपतनगर और अन्य कई क्षेत्रों में मध्य से तेज बारिश के चलते लोगों को सड़कों पर जाम की समस्या से जूझना पड़ा। गाजियाबाद-नोएडा के यमुना और हिंडन नदी किनारे वाले इलाकों में बाढ़ का पानी कम होने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी, लेकिन बारिश से उनकी मुश्किलें फिर बढ़ गईं।
Next Story