कावड़ यात्रा पर की पुष्पवर्षा 

कावड़ यात्रा पर की पुष्पवर्षा 
X

चित्तौडगढ़। श्री श्याम चाकर परिवार सेवा समिति द्वारा रविवार को कावड़ यात्रा पर पुष्पावर्षा कर स्वागत किया गया। अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सोनी और सचिव सुरेश बांगड ने बताया कि देवाधिदेव पाडन पोल दुर्ग से चौमुखा महादेव शंकर घट्टा तक निकली कावड यात्रा का अप्सरा टॉकिज चौराहा पहुॅचने पर समिति द्वारा भव्य पुष्प वर्षा कर बाबा श्याम और देवाधिदेव महादेव के जयकारे लगाकर स्वागत अभिनन्दन किया। स्वागत के दौरान समिति संरक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय, जगदीशलाल सोनी, उपाध्यक्ष मनोज मेनारिया, रमेशचन्द्र सोनी, कोषाध्यक्ष दीपक सोनी, नरेन्द्र न्याती, लीला गर्ग, उमा शर्मा सहित कई मौजूद थे।

Next Story