महादेव की शाही सवारी पर की पुष्पवर्षा
भीलवाड़ा। श्री धनेश्वर मंदिर से महादेव की शाही सवारी निकाली गई। यात्रा का मार्ग में पुष्पवर्षा आदि से स्वागत किया गया। इस क्रम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष रा’यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में भदेसर मंडल के तत्वाधान में शाही यात्रा का पुष्पवर्षा एवं फल वितरित कर स्वागत किया गया। सावन का अंतिम सोमवार होने से श्रद्धालु भावविभोर होकर श्री धनेश्वर महादेव को रथ पर सवार कर यात्रा कराने निकले व भगवान धनेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की। महादेव के जयकारों से भगवान धनेश्वर महादेव की सवारी यात्रा धनेश्वर मंदिर से शुरू हुई जो भदेसर क्षेत्र की परिक्रमा लगाते हुए भदेसर भेरुजी पर समाप्त हुई। भदेसर मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह ने बताया कि जगह-जगह पुष्पवर्षा और स्वागत ने भोले की सवारी को खास बना दिया।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि कांग्रेस भदेसर मंडल के तत्वाधान में किए कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, पार्षद शैलेंद्र सिंह शक्तावत, पार्षद प्रत्याशी अनुराग शर्मा, चंदेरीया महामंत्री संजय रैगर, एनएसयूआई के शुभम शर्मा आदि तथा भदेसर के जनप्रतिनिधी संजय खटोड़, सीपी जैन, प्रकाश खटीक, भगवती आर्य, इंद्रजीत सिंह, संपत दशोरिया, अभय मोदी, राजू राठौड़, उप सरपंच मुकेश गिरी, इकाई अध्यक्ष रामेश्वर लाल गुर्जर, प्रवक्ता कैलाश गुर्जर, रमेशचंद्र, किशनलाल खटीक, कैलाश भट, हेमराज जाट, सुरेश खटीक, पुरण दशोरीया, मुबारिक हुसैन, लोकेश खटीक आदि मौजूद थे।