फ्लैगशिप योजनाओं एवं जनता से जुड़े कार्यों पर रहेगा फोकस-पीयूष समारिया
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभागवार फ्लैगशिप योजनाओं व कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं एवं आम जनता से जुड़े कार्यों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दें। जिला कलक्टर ने कहा कि विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा के लिए प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित होगी। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि विभाग सहित विभिन्न योजनाओ, बजट घोषणाओं एवं महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में विद्युत और नल कनेक्शन की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय एवं विद्युतीकरण, पेंशन सत्यापन, विद्यालय भवनों की स्थिति, खरीफ की फसलों की बुवाई, जिले में पौधारोपण एवं भूमि आवंटन की स्थिति सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभागों से आपस में समन्वय करके कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल, एडीएम भूमि अवाप्ति शैलेश सुराणा, एसीईओ राकेश पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।