नववर्ष प्रतिपदा को लेकर फोल्डर का विमोचन

नववर्ष प्रतिपदा को लेकर फोल्डर का विमोचन

भीलवाड़ा (हलचल)। श्रीकेशव स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से नववर्ष प्रतिपदा मनाने की अपील करते हुए फोल्डर का सोमवार को विमोचन किया गया। इस मौके पर प्रन्यास के सचिव रवीन्द्र मानसिंहका, दामोदर अग्रवाल, नंदकिशोर शर्मा, ललित चीपड़, मनीष सेठिया आदि मौजूद थे। फोल्डर में जानकारी दी गई है कि नव संवत्सर 13 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। यही हिन्दुओं का नया वर्ष है, इसे मनाएं। चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा ही हिन्दुओं का वर्षारंभ दिवस है; क्योंकि यह सृष्टि की उत्पत्ति का पहला दिन है। इस दिन प्रजापति देवता की तरंगें पृथ्वी पर अधिक आती हैं। इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था। भगवान विष्णु का प्रथम अवतार भी इसी दिन हुआ था। नवरात्र की शुरुआत इसी दिन से होती है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि के ठीक नवें दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था । आर्यसमाज की स्थापना इसी दिन हुई थी।

Read MoreRead Less
Next Story