सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करे-ंउचयमंत्री अांजना

सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करे-ंउचयमंत्री अांजना
X

 
निम्बाहेड़ा  राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को नगर के वंडर टाउन हॉल परिसर में निम्बाहेड़ा उपखण्ड
की 37 ग्राम पंचातयों के 1615 वाहन चालकों को हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंत्री अांजना ने राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी के प्रस्ताव पर जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडग-सजय की एवं   सांवलियाजी मन्दिर ट्रस्ट के प्रोत्साहनएवं पंचायती राज विभाग, परिवहन व सडक विभाग एवं  अन्य हितधारक
विभागो के सहयोग से निम्बाहेड़ा प्रत्येक ग्राम पंचायत में 50-ंउचय50
सडक सुरक्षा अग्रदूत चयन कर सड़क -ंउचय सुरक्षा अग्रदूतो को बाद प्रि-रु39याक्षण
रियायत दर (एक चौथाई कीमत ) पर हेलमेट वितरित किये। सभी
अग्रदूतों को मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आँजना ने -रु39यापथ
दिलायी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने की एवं
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
पुरूषोत्तमालाल -हजयंवर, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, विकास अधिकारी
सविता राठौड़, मण्डल अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, आजाद
बापु, रा-ुनवजयट्रीय सड़क सुरक्षा पुरूस्कार प्राप्त गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. वीरेंद्र
सिंह राठौड, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के परियोजना सह समन्वयक
भरतराज गुर्जर, सोसायटी कार्यकारी अध्यक्ष रुप सिंह राणावत, कृति प्राडक्-रु39यान
के डॉ.भवानी सिंह राठौड,़ दिने-रु39या चन्द्र बारेठ एवं ओमप्रका-रु39या
सोनी बतौर विशिष्ट अतिथि थे।
मंत्री आंजना ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षक एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी
सड़क सुरक्षा योजना के बारे में बताते हुए दुर्घटना में घायलों

की मदद करने में आगे आने की अपील की। उन्होंने बताया कि सड़क
दुर्घटना का दर्द बहुत बुरा है जिसको मैंने बहुत करीब से देखा
हे। साथ ही ट्रेनिंग कार्यक्रम को रोचक बताते हुए सभी से सड़क
नियमों का पालन करने और हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने
हेतु वि-रु39यो-ुनवजया अपील की। उन्होंने अपने युवा अवस्था का जिक्र करते हुए
युवाओं से अपील की कि इस तरह कार्यक्रम पहली बार हो रहा है जिसमें अपने
जीवन को सड़क पर बचाने के तरीकों को जीवन में अपनाने की अपील
की। राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी एवं जिला प्र-रु39यासन के साथ-ंउचयसाथ श्री
सांवलिया सेठ मंदिर मंडल का सहयोग के लिए आभार भी जताया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुभा-ुनवजया -रु39यारदा ने सभी से यातायात नियमो
का पालन करने की बात कही, उन्होंने कहा कि हेलमेट का उपयोग केवल
चालान से बचने के लिए नहीं अपितु अपना जीवन बचाने हेतु करना चाहिए।
पूर्व प्रधान गोपाल आंजना ने भी अग्रदूतों से सुरक्षित चितौड़ग-सजय़
बनाने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। पंचायत समिति
निम्बाहेड़ा की विकास अधिकारी श्रीमती सविता राठौड़ ने सभी
अतिथियों एवं सोसायटी टीम का आभार व्यक्त किया तथा सडक सुरक्षा
अग्रदूतों से अपनी अपनी ग्राम पंचायत को हेलमेट युक्त एवं दुर्घटना
मुक्त बनाने की अपील की एवं अग्रदूतों को प्रि-रु39याक्षण प्रमाण पत्र एवं सड़क
सुरक्षा पॉकेट बुक वितरित की गई ।
इस अवसर पर जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, पार्षद जावेद
खान, पूर्व सरपंच अरनोदा देवीलाल पाटीदार, सदर थानाधिकारी विरेन्द्र
सिंह, सहायक विकास अधिकारी देवीलाल दशोरा, विष्णुलाल शर्मा, सहायक
प्रशासनिक अधिकारी अविनाश करंजगीर, सहित बड़ी संख्या में सरपंचगण,
जनप्रतिनिधिगण, अग्रीम संगठनो के पदाधिकारीगण एवं लाभार्थी
उपस्थित थे।

Next Story