भारतीय खाद्य निगम ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

भारतीय खाद्य निगम ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

भीलवाड़ा (हलचल)। भारतीय खाद्य निगम भीलवाड़ा के कांवाखेड़ा स्थित गोदाम पर बुधवार को आजादी का 75वां वर्ष होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सांसद सुभाषचन्द्र बहेडिय़ा ने दीप प्रज्वलित कर व पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई व एफसीआई के खाद्यान खरीद, भंडारण व वितरण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सांसद बहेडिय़ा ने कोरोनाकाल में अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा फ्रंटलाइन में खड़े होकर फूड सैनिकों के रूप में किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, एफसीआई अजमेर मंडल प्रबधक अजमेर अजय कुमार, प्रबंधक पंकज गुप्ता, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति जगदीश शर्मा, प्रबंधक वेयरहाउस मंझरी परमार सहित सभी कर्मचारी, श्रमिक व नागरिक उपस्थित थे।

Read MoreRead Less
Next Story