माह में तीन दिन वितरण होगी खाद्य सामग्री
शाहपुरा:(किशन वैष्णव)ग्राम पंचायत डोहरिया के सरपंच सत्य प्रकाश बैरवा की मांग पर उम्मेदपुरा ग्राम में खाद्य सुरक्षा के तहत फूलियाकलां उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई द्वारा उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ किया गया।राशन डीलर मोहन लाल बैरवा ने बताया कि सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा ने गत पखवाड़ा में जिला रसद अधिकारी भीलवाड़ा एवं उपखण्ड अधिकारी फूलियाकलां से व्यक्तिश: मिलकर उम्मेदपुरा ग्रामवासियों को खाद्य सामग्री स्थानीय ग्राम में वितरण कराने की मांग की गई थी।इस मांग पर प्रशासन ने त्वरित रुप से कार्रवाई कर जिला रसद अधिकारी भीलवाड़ा ने आदेश जारी कर माह में तीन दिवस उम्मेदपुरा ग्राम में खाद्य सामग्री वितरण करने के निर्देश प्रदान किए हैं।जिससें उपभोक्ताओं को 5 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा तथा समय की बचत होगी।इस अवसर पर सरपंच सत्य प्रकाश बैरवा,प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सनाढ्य,वार्ड पंच सावरिया लाल प्रजापत,उदय लाल गाडरी, गोपीलाल गुर्जर, घासीदास वैष्णव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे हैं।