नशामुक्त राष्ट्र के लिए स्वयं से करनी होगी शुरूआत-भानु कुमार

नशामुक्त राष्ट्र के लिए स्वयं से करनी होगी शुरूआत-भानु कुमार
X


चित्तौड़गढ़। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेशभर में चला जा रहे नशामुक्त युवा भारत अभियान के तहत जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी के तहत शनिवार को शहर के पीजी महाविद्यालय में युवा छात्र छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भानु कुमार के मुख्य आतिथ्य, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एल एस चुण्डावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सचिव भानु कुमार ने कहा कि आज नशा हजारी रोजमर्रा की भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपनी जडे जमा चुका है, जिसे उखाड़ फैंकना पहली जरूरत हो गया है। नशे की रोकथाम एवं इससे होने वाले रोगों एवं कुप्रभावों के बारे में विस्तार से बताते हुए समाज को नशा मुक्त होने का आव्हान किया। बाल कल्याण समिति अध्यक्षा प्रियंका पालीवाल ने बताया कि नशे के कारण समाज व देश में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है और यह राष्ट्र की नींव को खोखला कर रहा है। कार्यक्रम में राजेश्वर चौहान, सहायक निरीक्षक शिक्षा विभाग, सी पी जीनगर, डॉ मुकेश जाटोलिया, भरत कुमार शर्मा ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों, विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक पंचोली तथा समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रेखा मनोतिया तथा सुषमा लोठ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत फलदार पोधों का पोधारोपण भी किया गया।
 

Next Story