मेरे लिए राजनीति मतलब लोगो से जुड़ाव - महिमा कुमारी
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) राजनीति मेरे लिए लोगो से जुड़ाव है जिससे में उनके साथ जुड़ करके उनके दुःख दर्द दूर कर सकू इसके अलावा उनकी जो समस्याएं है उनको दूर करते हुए राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र का सर्वोन्मुखी विकास करना तथा मोदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर लोगो तक पहुंचना है ही सर्वोपरि है इसके अलावा मुझे जो लोकसभा का टिकिट शीर्ष नेतृत्व के द्वारा दिया गया है उनका में आभार व्यक्त करती हूं अब हम सभी को मिल करके यह लोकसभा का चुनाव लड़ना है तथा आप लोक यही सोच करके चुनाव की तैयारी करें कि महिमा कुमारी आपसे दूर नही है मुझे जब भी आप बुलाओगे में वहाँ उपस्थित रहूंगी इसके साथ ही एक ही बात है कि हम सभी को मिलकर के यह चुनाव जीतना है । जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी ने भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में कही । इस अवसर पर राजस्थान सरकार में मंत्री व राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र की प्रभारी मंजू बाघमार ने कहा कि में इस लोकसभा प्रभारी होने के नाते यही कहना चाहूंगी कि हम सभी को मिलकर के प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों मेसे सबसे अधिक वोटो से राजसमन्द लोकसभा जीते इसके लिए हम सभी को मेहनत करनी है लोकसभा संयोजक हरि सिंह रावत ने कहा कि राजसमन्द लोकसभा में 8 विधानसभा है और 8 ही विधानसभा में भाजपा के विधायक है इस लिए हमको कम से कम इस लोकसभा सीट को 8 लाख मतो से विजयी बनाना है इस बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा हर्षवर्धन सिंह संगठन प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान लोकसभा पालक बंशी लाल खटीक विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ दीप्ति माहेश्वरी ,सुरेंद्र सिंह राठौड़ लक्ष्मण राम शंकर सिंह रावत प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत रामेश्वर जी नरेश कनोजिया विस्तारक नरेश पालीवाल भीम सिंह चौहान ने भी संबोधित किया । बैठक का संचालन महामंत्री सुनील गांधी ने किया । इस अवसर पर राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र की चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी सहित भाजपा जिला राजसमन्द के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।