प्रथम बार जिले के मदरसों की रैंकिंग जारी  

प्रथम बार जिले के मदरसों की रैंकिंग जारी  
X

चित्तौड़गढ़। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अभिषेक सिद्ध द्वारा नवाचार के तहत जिले के पंजीकृत मदरसों की प्रथम बार रैंकिंग जारी की गई है। पंजीकृत मदरसों की यह रैंकिंग समय समय पर अल्पसंख्यक अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण एवं साथ ही उस मदरसे में विद्यार्थी नामांकन, गत वर्ष परिणाम, उपस्थिति, पढ़ाई स्तर, विज्ञान का स्तर, स्वच्छता, पुस्तकालय व कम्प्यूटर क्लासेज की उपस्थिति, शिक्षकों की सक्रियता आदि विभिन्न बिन्दुओं के आधार पर जारी की गई है।

सिद्ध ने बताया कि रैंकिंग जारी किये जाने का उद्देष्य मदरसा स्कूलों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने एवं अच्छे प्रदर्षन हेतु प्रेरित करना है।
  जारी रैंकिंग अनुसार उच्च प्राथमिक स्तर पर सावा का मिल्लत पब्लिक स्कूल प्रथम एवं चित्तौड़गढ़ शहरी क्षेत्र का हामिदिया मदरसा द्वितीय रहा जबकि प्राथमिक स्तर पर निम्बाहेड़ा के अलबदर एवं अंजुमन स्कूल प्रथम स्थान पर एवं बस्सी क्षेत्र का अन्जुमन मिल्लते इस्लामियाँ द्वितीय रहे।  

Next Story