लम्पी संक्रमण की रोकथाम व इलाज के लिए स्कूली बच्चों ने घर घर से मांगा सहयोग
X
By - Bhilwara Halchal |14 Sept 2022 10:23 PM IST
कबराडिया राकेश जोशी. राजस्थान में तेजी से फैल रहे लम्पी संक्रमण की रोकथाम व इलाज के लिए कबराडिया के स्कूली बच्चों ने कलस लेकर घर घर से सहयोग मांगा।गाँव के मुखिया भामाशाहों, दानदाताओं, समाज वियों, जनप्रतिनिधियों, कर्मियों और अन्य सभी वर्गों से आर्थिक सहयोग करने की लिए कलस लेकर सहायता माँगी।इस सहायता राशि से गाव में आयुर्वाधिक दवाई बनायी जायेगी जो गाँव में नी सुल्क वितरित की जायेगी--
Next Story