गोवंश की सुरक्षा के लिए आज वितरण करेंगे 3000 लड्डू
भीलवाड़ा BHN.
शांति भवन में विराजित डॉ समकित मुनि मासा आदि ठाणा 3 के सानिध्य में श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान द्वारा जिले मै गोवंश मै बढ़ती लंपी बीमारी को देखते हुए प्रारंभ की गई औषधि युक्त लड्डू वितरण जारी है एव मंडल सदस्यों द्वारा शहर की विभिन्न कॉलोनियों में विचरण कर रही गोवंश को खिलाएं गए। मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंघवी, मंत्री अनुराग नाहर ने बताया कि जिले में पिछले लंबे समय से गोवंश में लंपी बीमारी फैली है जिसके चलते सैकड़ों गोवंश की लगातार मौत हो रही है जिसको देखते हुए भीलवाड़ा जिले में श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान के पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा जिले भर में गोवंश के लिए औषधि युक्त लड्डू वितरण किए गए। मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया की भीलवाड़ा जिले के मंगरोप, भोली, नई समेलिया, सुरास मै मंडल सदस्यों ने पहुंचकर 4000 से अधिक लड्डू वितरण किए गए वही बुधवार को भी 3000 से अधिक लड्डूओ का वितरण किया जाएगा। औषधि युक्त लड्डू शांति भवन स्थित मोदी हाल मैं तैयार किया जा रहे है। मंडल की यह मुहिम अनवरत जारी रहेगी जब तक लंपी रोग पर पूर्ण रूप से अंकुश ना लग जाए। कार्यक्रम सयोजक कुलदीप चंडालिया, रोहित डूंगरवाल, उपाध्यक्ष मनीष सेठी, मंत्री अनुराग नाहर, सहमंत्री गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष मुकेश रांका, मीडिया प्रभारी मनीष बंब, हेमंत बाबेल, पियूष खमेसरा, प्रमिल सिंघवी, धर्मचंद बाफना, पियूष खमेसरा, जितेश चपलोत, रवि डागा, राकेश तातेड, विशाल सुराणा आदि उपस्थित थे। उधर सद्भभावना सेवा ट्रस्ट की ओर से स्माईल फाउंडेशन के सहयोग से गौवंश के ऊपर आई इस विपदा को दूर करने के लिए कई गौशालाओं में लड्डू खिलाई जा रहे हैं जिसमें आज बड़ा महुआ, काछोला की गौशालाओं को लिया। ट्रस्ट अध्यक्ष कमला चौधरी, अंजू चपलोत, प्रमिला सूर्या, आनंद चपलोत, राकेश बम्ब, निर्मला सिंघवी ने जाकर गौशालाओं की स्थिति का जायजा लिया और वादा किया कि हर मुसीबत की घड़ी में हमारा ट्रस्ट गौशालाओं के साथ है दूरदराज गांव में जहां लड्डू नहीं पहुंच रहे हैं वहां पर हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिश करेगा।