15 करोड़ रुपये की कोकीन तस्करी मामले में विदेशी महिला गिरफ्तार
मुंबई के विलेपार्ले इलाके से जब्त की गई 15 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी के मामले में एनसीबी ने नई दिल्ली से 30 वर्षीय एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी विदेशी महिला की पहचान रेहेमा ऑगस्टिनो के तौर पर हुई है और वह तंजानिया की नागरिक है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 9 नवंबर को विलेपार्ले में घरेलू हवाई अड्डे के करीब एक पांच सितारा होटल में छापेमारी में दो किलो कोकीन जब्त की थी। इस मामले में जाम्बिया के नागरिक गिलमोर लेसी एंडी को गिरफ्तार किया गया था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कई दिनों से विदेश से कोकीन भारत तस्करी कर रहा है। वह केवल भारत में नशीले पदार्थ को लेकर आता था और बदले में उसे पैसे मिलते थे। जिसके बाद एनसीबी ने मुख्य आरोपी की संलिप्तता की जांच शुरू की और सुराग मिलते ही उसकी तलाश तेज की।
छानबीन में अधिकारियों को पता चला कि जब्त कोकीन को नई दिल्ली में आरोपी तक पहुंचाया जाना था। इसके बाद एनसीबी की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई। जब आगे जांच बढ़ी तो कोकीन की तस्करी में विदेशी महिला रेहेमा का नाम सामने आया। एनसीबी ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ की तो यह स्पष्ट हो गया कि वह भी इस रैकेट में शामिल थी। उसे गिरफ़्तार कर दिल्ली की अदालत में पेश किया गया।
विदेशी महिला को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया है। इस ड्रग नेटवर्क में अंतरराष्ट्रीय गिरोह के शामिल होने का संदेह है। एनसीबी इस मामले में आगे की जांच कर रही है।