वनवासी एवं घुमंतू बच्चे वस्त्र पाकर खुशी से झूम उठे

वनवासी एवं घुमंतू बच्चे वस्त्र पाकर खुशी से झूम उठे
X

चित्तौड़गढ़। समाज सेवा के अग्रणी संस्था पद्मावती सेवा संस्थान द्वारा सेवा कार्य के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। सुनील अग्रवाल ने बताया कि पद्मावती सेवा संस्थान प्रतिवर्ष वनवासी में गरीब बच्चों में ऊनी वस्त्र तथा अन्य प्रकार के वस्त्र वितरण का कार्य करती है जिसके तहत शनिवार को भील बस्ती के बालक बालिकाओं को बड़ी के बालाजी स्थान पर संस्थान संरक्षक धर्मपाल गोयल, अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापत, बसंत गोयल, नरेंद्र कुमावत के नेतृत्व में बच्चों को ऊनी वस्त्र बांटे गए। बस्सी स्थित रंगास्वामी बस्ती में भी वस्त्र वितरण किये गये। इस अवसर पर जगदीश चंद्र वैष्णव, योगेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, बसंत गोयल, मुकेश कोठारी, कृष्ण गोपाल दाधीच, रामनिवास तेली, सत्यनारायण सिंह, चन्द्रप्रकाश चेचानी, भगवती लाल भील, दिनेश भील सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

Next Story