चित्तौड़ नगर विद्यालय कार्यकारिणी का गठन

चित्तौड़ नगर विद्यालय कार्यकारिणी का गठन
X


चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ नगर इकाई द्वारा विद्यालय कार्यकारिणी का गठन किया गया। नगर के राउमा पुरुषार्थी विद्यालय की विद्यालय इकाई का गठन किया। बैठक के प्रथम सत्र में कमल प्रजापत ने विद्यार्थियों को संगठन का परिचय एवं कार्यों की जानकारी दी। बैठक के द्वितीय सत्र में सावन पटवा ने कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें विद्यालय इकाई अध्यक्ष सुंदर भांड, उपाध्यक्ष शशिकांत प्रजापत, हर्ष शर्मा, युवराज चैहान, आदित्य, पुरी गोस्वामी, अंकित गर्ग, करण वर्मा, तरुण प्रकाश मीणा, हिमांशु कुमावत, राजवीर मीना, अमन हुसैन, देवराज प्रजापत, बालकिशन भांड, पीयूष, दिनेश भील, जुनेद हुसैन, रौनक सालवी, जतिन जैन, प्रशांत प्रजापत की घोषणा की।
 

Next Story