कन्या भारती समिति का गठन

X
By - Nagendra Singh | IST
गंगापुर (हलचल)। आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में कन्या भारती समिति का गठन प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गोस्वामी, प्रभारी उदयराम कुमावत, पंकज रेगर, ललिता वैष्णव, पिंकी रेगर, गोरी टेलर, भरत सोलंकी के सानिध्य में किया। कन्या भारती समिति अध्यक्ष भाग्यश्री सेन को बनाया।उपाध्यक्ष प्रियांशी तेली, मंत्री टीना माली, सह मंत्री साक्षी सेन को बनाया। 12 बहिनों की समिति का गठन हुआ सभी को शपथ दिलाई। कन्या भारती प्रभारी कविता वैष्णव सह प्रभारी मीना सेन का सहयोग रहा। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8वीं तक की बहिनों ने भाग लिया।
Next Story