लायंस क्लब गोल्ड का गठन

लायंस क्लब गोल्ड का गठन
X

निंंबाहेड़ा। लायंस क्लब इंटरनेशनल की नवीन इकाई लायंस क्लब गोल्ड का गठन हुआ। जिसे इंटरनेशनल द्वारा डिस्ट्रिक 3233 ई2 क्लब नंबर 155802 दिया गया। क्लब के चार्टर सदस्य सत्यप्रकाश जेथलिया ने बताया कि क्लब का गठन 35 सदस्यों के साथ हुआ। नवीन क्लब में अध्यक्ष शांतिलाल मारू व सचिव मोहसिन अहमद, कोषाध्यक्ष महेश गोयल को मनोनीत किया गया। प्रथम सभा मंगलवार शाम कंचन रिसोर्ट पर अध्यक्ष मारू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस मौके पर सदस्यों का परिचय के साथ उपरना ओढा कर स्वागत किया गया तथा आगामी समय में क्लब द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सभी सदस्यों से नवाचार किया गया। संचालन लायन कैलाश लढ़ा द्वारा करतें हुए सभी नवीन सदस्यों को भविष्य में क्लब द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। 
इस दौरान क्लब के वरिष्ठ लायन गोपाल लाल नरेडी, डॉ.आरआर विश्नोई, दिलीप कुदाल, विक्रमादित्य खेरोदिया, रवि दशोरा, दीपक लढा, संजय शारदा, अनिल धुत, जगदीश राजोरा, योगेश कुमावत, तेजिंदर पाल सिंह, दीपक सोनी, दीपक खटोड़, हीरानंद लालवानी, प्रहलाद दशोरा, राजकुमार अग्रवाल, नितेश शर्मा, डॉ. कैलाश चारण, कुलदीप अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।

Next Story