जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी का गठन
X
By - Bhilwara Halchal |13 Sep 2023 1:36 PM GMT
चित्तौड़गढ़ । निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव के दौरान विज्ञापनों के प्रमाणन के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन और मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने जारी आदेश में बताया कि एमसीएमसी कमेटी के अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे। समिति में सहायक रिटर्न अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़, आकाशवाणी के केंद्र अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिक नटवर त्रिपाठी को सदस्य एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति के लिए रिटर्निंग अधिकारी (लोकसभा) जिला कलक्टर अध्यक्ष एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट सदस्य होंगे। यह समिति विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान विज्ञापनों के अधिप्रमाणन एवं पेड न्यूज़ के संबंध में नियमित मॉनिटरिंग करेगी।
Next Story